Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रोफेशनल फोटोग्राफी पर दो दिवसीय कार्यशाला में मीडिया के विद्यार्थियों ने सीखी फोटोग्राफी की बारीकियां

 

फरीदाबाद, 12 जून - जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रोफेशनल फोटोग्राफी पर दो दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जाने-माने पेशेवर फोटोग्राफर नितिन अरोड़ा ने विद्यार्थियों को प्रोफेशनल फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत करवाया।

फोटोग्राफी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कार्यशाला के मुख्य वक्ता नितिन अरोड़ा ने कहा कि फोटोग्राफी में दक्षता के लिए तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है। फोटोग्राफी की बारीकियां सीखने तथा उन्हें व्यवहारिकता में लाने से ही सफलता मिलेगी। निरंतर अभ्यास पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए ें निरंतर अभ्यास एवं संयम जरूरी है। सत्र के दौरान उन्होंने फोटोग्राफी की बुनियादी जानकारी दी, जिसमें कैमरा की स्पीड, अपर्चर और आईएसओ से संबंधित बातों के बारे में बताया। गया। वेबिनार के प्रश्नोत्तरी सत्र में मुख्य वक्ता ने विधार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।

वेबिनार का आयोजन फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट एंड मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा की देखरेख में किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार तथा कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने कार्यशाला की सफलता पर बधाई दी। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान के लिए ऐसी कार्यशालाएं उपयोगी होती है। वेबिनार के समापन पर एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. पवन सिंह मलिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments