Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिर क्यों नहीं दिखता अधिकारियों को कचरे से फैलता यह प्रदूषण

मानेसर (नंदनी भारद्वाज) 12 अप्रैल,2022 : नगर निगम के क्षेत्र मानेसर में रोजना जलाया जा रहा है खुले में कचरा | नहीं दिखता आम आदमी के अलावा अधिकारियों को यह जलता हुआ कचरा |

रोजना देखने को मिल रहा है कि मानेसर क्षेत्र में निरंतर खुले में कचरा जलया जा रहा है | इसके बावजुद भी आम आदमी के अलावा यह अधिकारियों को नहीं दिखता जबकी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से आए गए आदेश तथा नियमों के अनुसार खुले में कचरा जलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी | हरियाणा में हो रहे दूरव्‍यव्‍हार के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रदुषण बोर्ड अधिकारी भी जिम्मेदार है क्योंकि आदेशों के बाद भी प्रदूषण की समस्या की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है |

Post a Comment

0 Comments