कुछ समय पहले सुर्खियों में आये 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जानकारी के मुताबिक कांता प्रसाद ने शराब पीकर नींद की गोलियों का सेवन कर लिया और आत्महत्या की कोशिश की।
बताया जा रहा है की रात को करीब 10 बजे कांता प्रसाद शराब के नशे मे थे और उसी समय उन्होंने नींद की गोलियां भी खा ली।
कांता प्रसाद को देर रात ही वहाँ से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया, सही समय पर अस्पताल पहुँच जाने से और डॉक्टरों के इलाज से कांता प्रसाद खतरे से बाहर हैं।
दिल्ली पुलिस को इस घटना के बारे मे जानकारी अस्पताल से ही मिली थी, दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बयान दिया है की 80 साल के कांता प्रसाद ने शराब के नशे मे नींद की गोलियां खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा कांता प्रसाद के बेटे का बयान ले लिया गया है, इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है।
बता दें की पिछले साल ' बाबा का ढाबा ' वीडियो वायरल होने के बाद देश के बहुत से लोगों ने कांता प्रसाद के लिए पैसे भिजवाए थे और बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी पाँच लाख रुपये दिये थे, जिससे कांता प्रसाद ने ढाबे से एक रेस्टोरेंट खोल लिया, बाबा ने वीडियो बनाने वाले गौरव वासन पर भी आरोप लगाए थे, लेकिन ढाबा ना चलने की वजह से कांता प्रसाद वापस ढाबे पर आ गए और अब उन्होंने गौरव वासन से माफी भी मांगी थी, गौरव वासन भी कांता प्रसाद से मिलने उनके ढाबा पर पहुंचे जहाँ कांता प्रसाद फूट- फूट कर रोने लगे ।
फिल्हाल कांता प्रसाद के आत्महत्या की कोशिश पर जाँच जारी है, जाँच के बाद पुलिस बतायेगी की आत्महत्या की कोशिश का कारण क्या था।
0 Comments