अंबाला स्थित मुलाना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में BTech के एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पंखे से लटका मिला। शव दो दिन से फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। शव से काफी खून बह रहा था।
मुलाना थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मृतक की पहचान पूर्णेंद्रु मिश्रा, निवासी गांव पंचमबा जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। छात्र ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड की थी। उसने सोशल अकाउंट पर कविताएं पोस्ट की थीं, जिससे आभास हो रहा है कि वह डिप्रेशन में आ चुका था।
दो दिन लटका रहा शव
शव से दुर्गंध आने पर पुलिस को बुलाया गया। कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा कि छात्र फंदे पर लटका है। मुंह से खून निकल रहा है। जिससे अंदाजा हुआ कि शव एक या दो दिन पुराना है। परिजनों ने मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। बताया जा रहा है कि एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में उसका नाम आने पर परिजनों ने उसे डांटा था।
परिवार वालों का नहीं कॉल रिसीव कर रहा था
मृतक के भाई यशवर्धन ने बताया कि कुछ दिनों पहले पूर्णेंद्रु का कॉल आया था। इसके कुछ दिन बाद मैसेज आया कि वह किसी से बात नहीं करेगा। इस पर परिजन परेशान हो गए थे। वे उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था। हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दी गई थी। अब पुलिस का ही फोन आया और बताया कि पूर्णेंद्रु ने सुसाइड कर ली है।
0 Comments