पलवल, 10 जुलाई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अतुल चौधरी की देखरेख में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में 45 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
डॉ पंकज राज, डॉ ज्योति, स्टाफ नर्स बबीता और एएनएम सविता द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। शिविर में हिमोग्लोबिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस "बी', हेपिटाइटिस "सी ',वीडीआरएल ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, व वजन की जांच की गई। गर्भवती महिलाओं को दवाइयां और रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
डा. पंकज राज ने गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड तथा कैल्शियम की टेबलेट प्रतिदिन लेने की सलाह दी तथा हरे पत्तेदार सब्जियां मौसमी फल, चीकू, पपीता ,अनार, गुड़ और चना खाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर सरिता, प्रिया, अंजू, सुनीता, बाला देवी, महकवती, राहुल और सुरेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 Comments