राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 की 12वीं की छात्रा बबली का चयन हिमाचल के लाहौल क्षेत्र में 6111 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यूनम चोटी पर चढ़ाई करने के लिए किया गया है। जिले से एक छात्र अमन एवं एक दिव्यांग छात्रा वंदना का भी चयन किया गया है।
आज प्रातः 6:00 बजे प्राचार्य सतेन्द्र सौरोत ने सभी छात्रों को आशीर्वाद देकर विदा किया और उनके सफल पर्वतारोहण की शुभकामनायें दी। इनके साथ सरोज बाला डिओसी गाइड भी साथ जाएंगी।
प्राचार्य सतेन्द्र सौरोत ने बताया कि छात्र इस 12 दिवसीय पर्वतारोहण कैंप में अनेक प्रकार की रोमांचकारी गतिविधियों करेंगे। श्री सौरोत ने कहा कि पढ़ाई के साथ चहुमुखी व्यक्तित्व विकास हेतु साहसिक एवं रोमाचकारी गतिविधियां आवश्यक होती हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव और आजादी के 75 वर्ष को ध्यान में रखते हुए पूरे हरियाणा से 75 बच्चे इस पर्वतारोहण अभियान में हिस्सा लेंगे। जो चोटी पर पहुंचकर 75 मीटर की लंबाई वाला तिरंगा लहराएंगे इस कैंप में बच्चे पर्वतारोहण के साथ-साथ ट्रैकिंग, राक क्लाइंबिंग, रिवर क्रॉसिंग, ग्लेशियर वाकिंग, आइस क्लाइंबिंग जैसी अलग-अलग प्रकार की तकनीक भी सीखेंगे।
बल्लबगढ़ बस अड्डे से छात्र छात्राओं को विदा करने के अवसर पर अध्यापिका मीना, प्राध्यापक देशराज एवं बच्चों के अभिभावक भी साथ रहे।
0 Comments