राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के विद्यार्थियों को 21,22 अक्तूबर को करनाल में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत, भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष लोकेश गर्ग, मंत्री नरेंद्र गुप्ता व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य गुरमीत सिंह देयोल, वरिष्ठ प्राध्यापक देशराज द्वारा प्रतियोगी छात्र छात्राओं को मिश्री खिलाकर विदा किया गया।
प्रधानाचार्य सौरोत ने समूह नृत्य में प्रांत स्तर पर भाग लेने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता जीतने के साथ ही सभी निर्णायक मंडल, आयोजक व दर्शकों का दिल जीतने की भी शुभकामनाएं दी। भारत विकास परिषद माधव शाखा के मंत्री नरेंद्र कुमार ने विद्यालय के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
विद्यालय के सांस्कृतिक क्लब की सचिव रचना शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतियोगियों को प्रांत स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। स्मरण रहे कि राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के कनिष्ठ वर्ग की हरियाणवी समूह नृत्य प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम रही थी तथा वरिष्ठ वर्ग में समूह नृत्य व एकल नृत्य दोनों में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जिला स्तर पर सर्वाधिक नकद राशि जीतने वाला विद्यालय रहा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मार्गदर्शक मंडल जिनमें रचना शर्मा, परमिंदर सिंह, नीलम रानी तथा अंजली भाटी को पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। प्रतिभागी छात्र छात्राओं में वंदना, मुस्कान ठाकुर, राज पांडेय, सुमित, रूपम, अंजली, अंशिका, अरुणिमा, तन्नू, जया रहेंगे।
0 Comments