Ticker

6/recent/ticker-posts

GMSSSS Sec-55 का स्काउट, यूथ कॉम्प्लेक्स गदपुरी के लिए हुआ रवाना

फरीदाबाद, आज खंड शिक्षा अधिकारी बालबीर कौर एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी संगठन फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सौरोत ने राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के स्काउट को हरी झंडी दिखाकर नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स गदपुरी के लिए रवाना किया जहां स्काउट आज अंतर्राष्ट्रीय JOTA - JOTI (जम्बूरी ऑन द एयर - जम्बूरी ऑनदइंटरनेट) में भाग लेंगे। इसमें दुनिया भर के स्काउट एवं गाइड हेम रेडियो और इंटरनेट के ऊपर एक दूसरे से जुड़ते हैं। अपनी अपनी संस्कृति का परिचय देते हैं। साथ ही हेम रेडियो को चलाना सीखते हैं। विद्यालय के प्राचार्य सतेन्द्र सौरोत ने बताया की भारत स्काउट एवम गाइड एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है। जो कि बच्चों के अंदर सेवा का भाव पैदा करने के साथ साथ कैंपिंग की जानकारी देती है और हमारे विद्यालय के विद्यार्थी स्काउट एंड गाइड की सभी गतिविधियो में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।

विद्यालय के प्राध्यापक एवम जिला संगठन आयुक्त देशराज ने बताया की आज के कैंप में फरीदाबाद एवम पलवल के सौ स्काउट एवं गाइड ने भाग लिया। सभी बच्चों ने हेम रेडियो की तकनीकी जानकारी ली। प्रदीप कुमार हेम रेडियो ऑपरेटर सचिव दिल्ली एमेचर रेडियो टेक्निकल सोसाइटी ने स्काउट्स की एक दूसरे से हेम रेडियो पर बात कराई। उनकी टीम में सरबजीत सिंह, सुलेमान, आशुतोष, संदीप एवम् सुधांशु शामिल रहे। कैंप का संचालन कार्यालय सचिव धनराज के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments