Ticker

6/recent/ticker-posts

लखीमपुर मामले में कोर्ट ने लगाई यूपी सरकार को फटकार, बोले पुलिस कस्टडी में 4 आरोपी ही क्यों ?

 



लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आज यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को ज़ोरदार फटकार लगाई, दरअसल  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से स्टेटस रिपोर्ट एक दिन पहले माँगा था जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट को कल रात 1 बजे तक इंतेज़ार  करना पड़ा, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने देरी से पेश किया गया जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई |  
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हरीश साल्वे ने कहा 'हमने प्रगति रिपोर्ट दाखिल की है,  आप मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दीजिये', इस बात से इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'मामले की सुनावई को बार-बार टालना उचित नहीं होगा , बेंच उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश रिपोर्ट हाथों-हाथ पड़ रही है' | 
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा की सिर्फ 4 आरोपी ही पुलिस की हिरासत में हैं बाकी के आरोपी न्यायिक हिरासत में क्यों हैं ? क्या बाकियों से पूछताछ की ज़रूरत नहीं हैं ?
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी है | 

Post a Comment

0 Comments