उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसा का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, ये वीडियो किसी को भी झकझोर कर दे रहा है, वहीं लोगों का ये भी कहना है की इतनी निर्ममता से किसानों को कुचला गया है तो जितने भी लोग गाडी में थे सबके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और सभी सजा के हकदार हैं
वहीं दूसरी और धीरे धीरे वहां से बहुत सी वीडियो सामने आ रही है, उनमे से एक वीडियो ऐसा भी है जिसे उसी दिन का और घटना से कुछ समय पहले का बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि किसानों ने एक काले रंग की गाडी को घेर रखा था जिसके आगे - पीछे सभी किसान काले झंडे लेकर खड़े थे और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की उस गाडी में बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता जो की सदर विधानसभा के उम्मीदवार भी हैं वो उस गाडी में मौजूद थे और किसी स्थान पर जा रहे थे लेकिन उनके रास्ते में प्रदर्शनकारी आ गए थे जो उन्हें बीजेपी मुर्दाबाद के नारे और काले झंडे दिखाने लग गए थे, बताया जा रहा है की इसी के बाद वहां के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रुट भी बदल दिया गया था
लखीमपुर की हिंसा के बाद मामले को सुलझाने के लिए प्रशासन द्वारा समझौता भी कर लिया गया था लेकिन उसके बाद भी मामला सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है
0 Comments