जीका वायरस धीरे-धीरे अपना पैर पसारने लगा है, आज एक और व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है जो की कन्नोज में रहता है, यह 45 वर्ष का यूवक कानपुर में ठहरा हुआ था जहाँ पर 30 सैंपल जाँच के लिए भेजे गए थे जिसमें जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी, कानपुर में जीका वायरस के अब तक 79 केस आ चुके हैं
जीका वायरस समान्यत: मच्छरों से फैलता है। जीका वायरस के फैलने का कारण एडीज एजिप्टी मादा मच्छर है, ये वही मादा मच्छर है जो की डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को फैलाने का काम करते हैं । विश्व स्वस्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार ये मादा मच्छर दिन के समय लोगों को काटते हैं, इनके द्वारा फैलाये जाने वाले जीका वायरस का असर साधारण मनुष्यों में बहुत कम होता है, इस वायरस का सबसे ज़्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं को होता है। ये वायरस गर्भवती महिलाओं खासतौर से उनके भ्रूण और सबसे ख़तरनाक प्रभाव डालता है।
0 Comments