8 जनवरी,2022 - खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने आज पंचकूला में राज्य युवा आयोग हरियाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया
उन्होंने कार्यक्रम में आये हुये 16 जिला स्तरीय अवार्डी, 36 राज्य स्तरीय अवार्डी, 24 राष्ट्रीय स्तर के अवार्डियों से हरियाणा में हर जिले में कार्य कर रहे युवा क्लब के बेहतर कार्य करने के बारे में सुझाव भी मांगे। सुझाव को लेकर विभाग द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार की जायेगी
जिला स्तर के इन सभी 66 उद्यमी अवार्ड विजेताओं में से 3 उद्यमियों को 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले उम्मीदवारों को क्रमशः ₹50 हजार, ₹40 हजार और ₹30 हजार दिए जाएंगे
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया कि इसके लिए एक नई योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के तहत जिला स्तर पर तीन श्रेष्ठ उद्यमियों को उद्यमी अवार्ड तथा क्रमशः ₹10 हजार, ₹7 हजार 500 और ₹5000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
हरियाणा सरकार ने युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के मकसद से प्रदेश के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आईटीआई कोर्स पास करने के बाद उद्यमी बनने पर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है
0 Comments