Ticker

6/recent/ticker-posts

नकली असली ISI हेलमेट के बारे में जानकारी, हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनकर ही हमेशा वाहन चलाए

फरीदाबाद, 27फरवरी,2022: नाबालिग बच्चों के लिए, रिफ्लेक्टिव टेप, नकली असली ISI हेलमेट के बारे में जानकारी, हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनकर ही हमेशा सड़क पर चले ,बाइक एवं स्कूटी पर दोनों सवारी को हेलमेट पहनना पुरे देश में अनिवार्ये है ,ट्रिप्पल ड्राइव में अपनी गाड़ी को बिलकुल ना  चलाये  अपनी अपनी गाड़ी में ब्लैक फिल्म बिल्कुल ना लगाएं गर्ल्स  दिशा में वाहन बिल्कुल खड़ा ना करें एवं उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चले, गलत पार्किंग में अपनी अपनी गाड़ी खड़ी बिलकुल ना करें ,गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात बिलकुल ना करें, शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाये , नाबालिक बच्चों  को वाहन बिल्कुल ना दें , कोविड-19 में मास्क अवश्य लगाएं,सोशल डिस्टेंस बना कर रखे ,सभी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी प्लेट अबश्य लगवाए ,पटाखे वाली बाइक,जातिसूचक नंबर वाली गाड़ियां, ऑटो में ज्यादा सवारी ना बैठने दे , ऑटो में आगे वाली सीट पर सवारी न बैठने दे ,ऑटो के आगे एवं पीछे ऑटो को खुला छोड़ दे ,ऑटो में म्यूजिक सिस्टम बिल्कुल न लगाए एवं ना ही म्यूजिक चलाये , ऑटो में भारी सामान ना भरे, नशा लेकर ऑटो बिल्कुल ना चलाएं, सड़क पर झगड़ा बिल्कुल ना करें संयम से हमेशा ही काम लें ,नो एंट्री में अपने अपने वाहन बिल्कुल ना चलने दे , अपनी अपनी लेन में ही सड़क पर सभी चलें, पहले आप पहले आप कृपया पैदल चलने वालों को सबसे पहले रास्ता दें, ज्यादा स्पीड में अपनी अपनी गाड़ी बिल्कुल न चलाये ,स्कूल एवं कॉलेज में कैमरे एवं आया बस में बच्चों के लिए अबश्य रखे ,मारुती वैन में सवारी बिल्कुल न भरे ,एंबुलेंस को सब से पहले रास्ता दे,ओवरलोडिंग ट्रक लेकर बिल्कुल ना  चले ,आप हम सभी एवं पूरा शहर इस समय सीसीटीवी  कैमरे की निगरानी में है सड़क पर सावधानी से चलें सुरक्षित चलें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें ट्रैफिक के नियमों का हमेशा पालन करें अपनी अपनी गाड़ी के सारे पेपर अपने साथ रखें वरना आपका चालान सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से घर पर भी  अब आ सकता है सावधान होशियार सावधान होशियार सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

हेलमेट एवं मास्क पुलिस को देखकर नहीं,अपने परिवार को देखकर पहने


अर्चना गोयल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने बताया कि आजकल सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल खुल गए हैं आप सभी माता पिता अपने अपने बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें केवल उनको  प्यार दें वरना उनका चालान ₹25000 का एवं माता पिता को 3 साल की जेल भी हो सकती है सभी ऑटो वाले अपने-अपने ऑटो ऑटो स्टैंड पर ही रोके उसके अलावा कहीं पर भी रास्ते में ऑटो ना रोके आप सभी का जीवन अनमोल है आप सभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है इसलिए पुलिस की नजरों से आप पूछ सकते हैं लेकिन आप सीसीटीवी की नजरों से नहीं बच सकते इसलिए ट्रैफिक के नियमों का हमेशा पालन करें खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे स्पेशल अभियान में सब इंस्पेक्टर जय भगवान, ईएसआई देवेंद्र सिंह, दीपक जसविंदर कौर ,अधिवक्ता अर्चना गोयल एवं देवेंद्र सिंह ने विशेष योगदान दिया

Post a Comment

0 Comments