फरीदाबाद, 12फरवरी,2022 : मैट्रो हॉस्पिटल के द्वारा आज अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के 51 वालंटियर को प्रीविलेज कार्ड दिया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के सी ई ओ एवम वरिष्ठ सलाहकार रिटायर्ड मेजर जनरल वी के दत्ता, सुषमा सिंह मेंबर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी फरीदाबाद ने मिशन जागृति के सदस्यों को कार्ड भेंट किये । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मेट्रो हॉस्पिटल से राजेश वशिष्ठ एवम मिशन जागृति से संतोष अरोड़ा रही। इसअवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जेनरल दत्ता ने कहा कि आज फरीदाबाद में जिस प्राकर से संस्था के द्वारा कार्य किये जा रहे है तो मिशन जागृति की परिचय की मोहताज नही है इनके कामो को देखते हुए इनके वालंटियर के लिए ये कार्ड दिए गए है । उन्होंने कहा किनिःस्वार्थ भाव से काम करना मतलब परमात्मा की सेवा करना । इस अवसर पर मिशन जागृति के जिला उपाद्यक्ष राजेश भुटिया अशोक भटेजा , महिला कोषयद्यक्ष भावना चौधरी , दीपा, दिव्या, रेणु, पिस्ता, रानी , अरुणा, रामरती, विकास कश्यप, साधना, गंगा।
0 Comments