फरीदाबाद(नंदनी भारद्वाज) : नगीना खंड के बसई खान जादा गांव से वाया शुगरपुर व जलालपुर फिरोजपुर से बड़कल चौक जाने वाली ये सड़क इन दिनों ये बहुत बुरी हालत में है।

यहां से आने जाने वाले यात्रियों के लिए हर वक्त मोटरसाइकिल तथा बाकी वाहनो के खराब होने का डर बना रहता है। रात के समय इस सड़क पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। कहीं पर बड़ा तो कहीं पर छोटा गड्ढा है | जिसकी वजह से मजबूरी में लोग चार-पांच किलोमीटर की अधिक दूरी तय करके दूसरा रास्ता अपना कर आ जा रहे हैं | 

रात के समय यहां से गुजरने वाले कई वाहन तथा लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। 

क्षेत्र के लोंगों द्वारा बताया जा रहा है कि आसीन, साकिर, जमालुद्दीन, अजरुदीन, समीम, महावीर, खेमचंद, सुलेमान ने बताया कि इन गड्ढों को भरवाने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत की गई है, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी सड़क की दशा नहीं सुधरी ।