हिसार : हिसार के लितानी गांव में बनी लाइब्रेरी में मंगलवार रात को गांव के ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किया गया जिसके चलते सुबह से ही गांव के लोगों द्वारा वहां इक्कट्ठा होना शुरू हो गया और गांव के लोगों में इस तोड़फोड़ को लेकर बहुत नाराज़गी देखने को मिली । सूचना मिलने के बाद उकलाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची । इस मामले में पुलिस ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया बुधवार दोपहर को भी पुलिस गांव में ही है।
आपको बता दें कि यह लाइब्रेरी लितानी गांव में पांच साल पहले डा. भीमराव आंबेडकर के नाम से बनाई गई थी। उस समय यह लाइब्रेरी कच्ची व खस्ताहालत में थी, लेकिन अब इसे दुरुस्त करवा दिया गया था। पिछले साल गांव के ही सेवानिवृत्त एसडीओ होशियार सिंह ने अपने स्तर पर लाइब्रेरी को पक्का करवा था और टाइलें, इनवर्टर, पंखे लगवाए थे, ताकि गांव के बच्चे और युवा यहां पढ़ाई करके अपना भविष्य संवार सके। गांव कस लोगों ने खा की उन्होंने इस लाइब्रेरी को नहीं तोड़ा है बल्कि छात्रों के सपनों को तोड़ा है। इसका खामियाजा उनको भुगतना ही पड़ेगा।
0 Comments