जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने हरियाणा के राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति (NMMS) के टॉपर छात्र लोकेश सिंह व जिला फरीदाबाद के 6 सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 फरीदाबाद के छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर अभिनंदन एवं उत्साह वर्धन किया ।
श्री यादव ने सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकों के परिश्रम, योग्यता और निष्ठा पूर्वक कार्य करने की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 आज हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शीर्ष पर है।
प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने सभी का परिचय कराया, जिनमें लोकेश सिंह हरियाणा राज्य में प्रथम व जिला में प्रथम, छात्रा लक्ष्मी राज्य में चतुर्थ व जिला में द्वितीय तथा हर्षित,रुद्राक्ष, सौरभ, राशि बघेल ने जिले में क्रमशः तीसरा, चौथा, पांचवां व छटा स्थान प्राप्त किया है। इस विद्यालय के कुल 30 विद्यार्थी राष्ट्रीय साधन व योग्यता (एन एम एम एस) छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे। जो की संपूर्ण जिले के कुल 53 सफल विद्यार्थियों की आधी से भी अधिक है। सभी सफल छात्र छात्राओं को आगामी 4 वर्षों तक रूपये 12000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति मिलती रहेगी।
श्री सौरोत ने बताया कि एनएमएमएस की तैयारी कराने में गणित प्राध्यापक अरविंद अग्रवाल, विज्ञान अध्यापिका व नोडल अधिकारी वंदना, सामाजिक विज्ञान अध्यापक मनोज शर्मा प्रमुख रूप से रहे।
धन्यवाद
प्रधानाचार्य
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
सेक्टर 55, फरीदाबाद
1 Comments
GMSSSS Sec55 is the best Govt School
ReplyDelete