Ticker

6/recent/ticker-posts

फरीदाबाद में मानव कल्याण के लिए काम कर रहे ब्रह्माकुमारीज केंद्र : नरेंद्र गुप्ता, विधायक

फरीदाबाद, 09 मई, 2022:सेक्टर-14 में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आत्म-दर्शन भवन का उदघाटन समारोह आयोजित सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आत्म-दर्शन भवन का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीके शुक्ला दीदी, उषा दीदी, पुष्पा दीदी, लक्ष्मी दीदी व संगीता दीदी ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सभी सेवा केंद्र मानव कल्याण के लिए काम रहे हैं। काम, क्रोध जैसे कुरीतियों को दूर करवाने के काम के साथ-साथ मनुष्य के मन में सकारात्मक भाव पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार ब्रह्माकुमीज सेवा केंद्रों में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इन सेवा केंद्रों में जाकर बहुत ही सकारात्मकता व आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। सेवा केंद्र में मौजूद ब्रह्माकुमारी बहनें व भाई देवदूत के समान त्याग और समर्पण के प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक बहुत ही श्रेष्ठ उद्देश्य को लेकर आप सब चल रहे हैं, पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को एक सुख-शांतिमय संसार बनाने की जो आप सबकी इच्छा और मेहनत है, वह सराहनीय है। आज जहां पूरे संसार में हलचल सी मची हुई है, वहीं आप जैसे लोगों की अति आवश्यकता है। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माउंट आबू में किया, जिसमें उन्होंने एक नये सवेरे को लाने का संकल्प किया और ब्रह्माकुमारी संस्थान की सेवाओं की सराहना की। स्वर्णिम भारत लाने के लिए उनका भी मानना है कि ये कार्य ब्रह्माकुमारी जैसे संस्थाओं के लिए सहज है। उन्होंने कहा कि उनका भी यह मानना है कि ब्रहाकुमारीज सेवा केंद्रों की सेवाएं इस लक्ष्य को सहज और जल्दी लाने में प्राप्त करने में बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज उसी कार्य हेतु परमात्मा के घर उद्घाटन हो रहा है। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सेक्टर-14 में अजरौंदा भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह साहनी व सेवादार की टीम द्वारा कोरोना काल में किए गए बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा की और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मनमोहन गर्ग, वीरेंद्र चक्रवर्ती , टोनी पहलवान समेत अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments