Ticker

6/recent/ticker-posts

फरीदाबाद के 10 हजार लोगों को बांटे जाएंगे कृत्रिम उपकरण : विमल खंडेलवाल

 

फरीदाबाद 27 मई, 2022: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार के सहयोग से दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाले कृत्रिम उपकरणों के पंजीकरण को लेकर शुक्रवार को एनआईटी विधानसभा स्थित भोजपुरी अवधि समाज में जांच माप पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कैम्प का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को सक्षम बनाने के लिए आयोजित किए जाना वाला यह कार्यक्रम बेहद शानदार एवं महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद में 10 हजार से अधिक दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसके लिए हर विधानसभा में पंजीकरण कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा में जांच माप पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद बुजुर्ग एवं दिव्यांग आकर अपना पंजीकरण कराएं और मुफ्त कृत्रिण उपकरण वितरण योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में 10 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों को उपकरण बांटे जाएंगे, इसके लिए हर विधानसभा में कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम( एलिमको) द्वारा वरिष्ठ नागरिक के लिए छड़ी, वॉकर, कान की मशीन, चश्मा, छोटी सहित अपने बहुत से उपकरण इस योजना के अंतर्गत लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सभी दिव्यांगजनों को हम वह वैकल्पिक हर संसाधन उपलब्ध करवा सके, जिससे वे स्वयं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का लालन-पालन कर सकें। इससे एक सशक्त भारत के निर्माण में अपना सहयोग करें। जो रेडक्रॉस सोसाइटी समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है और जल्द ही फरीदाबाद को दिव्यांगजन मुक्त बनाने का संकल्प पूरा किया जाएगा। नवप्रयास संस्था के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया किआजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार के सहयोग से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला उपायुक्त डॉ. जितेनद्र यादव के मार्गदर्शन में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगों को लाभ मिल सके। इसके लिए फरीदाबाद में दिव्यांगजन के लिए जांच माप शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच माप शिविर लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की, कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस जांच माप शिविर में अपना पंजीकरण कराएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के पदाधिकारी हरीश लाल, राजेश दास, डॉक्टर एमपी सिंह, संयोजक विमल खंडेलवाल, रमेश जोशी, कुलदीप सिंह, रवि चौहान, महेश सैनी,विनोद कुमार, मनोज बालियान, सुथीर वरमा, निवर्तमान पार्षद कविंद्र चौधरी,स.मोहन सिह भाटिया, सचिन तँवर, भुवनेश्वर शर्मा, बिट्टू बजरंगी,अवधेश ओझा,राकेश( रककू) राजकुमार, लाखन सिंह लोधी, रूप सिंह लोधी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और बुजुर्ग तथा दिव्यागजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments