राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के दसवीं के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों की सफलता को दोहराते हुए दोहरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणामों में शानदार उपलब्धि प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने सभी सफल विद्यार्थियों, अध्यापकों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ये विद्यार्थी न केवल अच्छे अंक प्राप्त कर अपना उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेंगे अपितु अपने अभिभावकों, अपने समाज और अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा करेंगे। दसवीं कक्षा के प्रभारी सिकंदर सिंह ने जानकारी दी कि इस विद्यालय के कुल 58 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी जिनमें से 53 विद्यार्थी 80% अथवा इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए। श्री सिंह ने बताया कि कुमारी अवंशिका 487 अर्थात 97.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही, कमल व अनुराग 485 अर्थात 97% अंक लेकर संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे, जबकि आयुष शर्मा 482 अर्थात 96 पॉइंट 4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
मुस्कान चौहान 480 अंक अर्थात 96% अंक लेकर चौथे स्थान पर रही।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बधाई देने वालों में प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत के अतिरिक्त प्राध्यापक सिकंदर सिंह, सुनित कुमार, नंदकिशोर फौजदार, मीरा गौतम, संजीत ठाकुर, ज्योति सौरोत, अरविंद अग्रवाल, मनीष कुमार, दर्शन लता, वसीम अहमद आदि प्रमुख रूप से रहे।
0 Comments