खेड़ी गुजरान महाविद्यालय में चल रही है नाटक कार्यशाला। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील शर्मा जी ने बताया की यह कार्यशाला "हरियाणा कला परिषद्" की तरफ से लगाई जा रही है जिसमे सभी महाविद्यालय के छात्र और छात्राएं अधिक मात्रा में हिस्सा ले रहे है और नाटक से जुड़ी बारीकियां सीख रहे है।ये कार्यशाला नरेश ठाकुर द्वारा लगाई गई है और इस नाटक कार्यशाला में वो बहुत ही सुंदर नाटक "कंजूस दानचंद"तैयार करा रहे हैं । जिसका प्रदर्शन 10 जून 2022 को महाविद्यालय के सभागार में ही किया जाएगा।
0 Comments