फरीदाबाद 08 जून, 2022: यूनिवर्सल अस्पताल फरीदाबाद में एक ऐसे मरीज की बाईपास सर्जरी सफल की गई, जिसकी धवनियो में एक नही, दो नही बल्कि दस स्टंट लगे हुए थे। आपको बता दे की स्टंट एक ऐसी चीज होती है जब भी कोई मानव शरीर में कहीं रक्त की ब्लॉकेज होती है, तो उस ब्लॉकेज को स्टंट डालकर खोला जाता है। लेकिन आजकल डॉक्टर मरीज को गलत सलाह देकर कई बार बहुत ज्यादा स्टंट डाल देते हैं। इस मरीज के अंदर 10 स्टंट डाले हुए थे, जो हमारे फरीदाबाद और दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में डाले हुए थे। मरीज को लगातार ब्लॉकेज की समस्या बनी हुई थी। अलग-अलग अस्पतालों में मरीज को टोटल 10 स्टंट डाले हुए थे और जब स्टंट डालने की जगह नहीं बची तो मरीज को डॉक्टर ने बायपास सर्जरी की सलाह दी। मरीज अस्पताल में डॉक्टर शैलेश के पास आया और शैलेश जैन ने अपनी टीम के साथ मिलकर सफलता पूर्वक किए गए इस ऑपरेशन को चिकित्सकों के लिए ऐतिहासिक बना दिया है। डॉक्टर से बात करने पर पता चला की मरीज 60 वर्षीय हथीन का रहने वाला है। मरीज का नाम मुकेश है। जो डायबिटीज से पीडि़त है। मरीज को नियमित दर्द की शिकायत रहती थी। उन्होने बताया की मरीज के अंदर आखिरी तीन स्टंट पिछले 6 महीने में डाले गए थे और स्टंट से मरीज की हालत और खराब होना शुरू हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टर ने मरीज को बाईपास सर्जरी का सुझाव दिया क्योंकि कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचा था। डॉ. ने मरीज के रिश्तेदारों को पूरे ऑपरेशन के बारे में समझाया। डॉक्टर ने सफल सर्जरी के बाद समस्त टीम को इस ऐतिहासिक बाईपास सर्जरी के लिए बधाई दी। ऑपरेशन की सफलता में डॉ. शैलेश जैन के साथ डॉ. गौरव जैन, डॉ. चन्दूलाल, डॉ. पवन का विशेष सहयोग रहा। ऑपरेशन की सफलता को लेकर डॉ. रिधि अग्रवाल ने सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ को बधाई दी और कहा कि कठिन परिस्थितियों में बेहतर परिणाम हासिल करना डॉक्टर्स की काबिलियत को दर्शाता है। यूनिवर्सल अस्पताल हमेशा मरीजों को बेहतरीन इलाज प्रदान कर कीर्तिमान स्थापित करता रहा है।
0 Comments