28 मार्च 2023 पलवल :- राष्ट्रिय राजमार्ग 19 बघोला गांव में फ्लाईओवर ना होने की वजह से आये दिन कोई न कोई बड़ा हादसा होता रहता है जिसमे लोगों को काफी भयानक भयानक चोट लगती है व् कई लोगों ने तो यंहा पर हुए हादसों में अपनी जान भी गँवा दी है |
आम आदमी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष व् पृथला विधान सभा क्षेत्र से पार्टी के नेता कौशल ततारपुर ने जनहित में कई बार इस मुद्दे को उठाया है और हाल ही 19 मार्च से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर भवन से उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी , इस अभियान के तहत वह आस पास के गांवो में जाकर लोगों से मिलकर माननीय मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार के नाम एक पत्र लिखवा रहे हैं जिसमे बघोला में फ्लाईओवर के निर्माण व् देवली रेलवे अंडरपास को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं |
कौशल ततारपुर ने बताया की यंहा पर आये दिन इतने बड़े बड़े हादसे होने के बाद भी सरकार यंहा पर फ्लाईओवर निर्माण को लेकर बिलकुल चुप्पी साधे हुए है जबकि इस फ्लाईओवर का निर्माण गदपुरी टोल के शुरू होने से पहले ही हो जाना चाहिए था | उन्होंने कहा की इस मुद्दे को लेकर आस पास के गांव के लोगों में काफी रोष है और सभी लोग उनके हस्ताक्षर अभियान में सहयोग कर रहे हैं| उन्होंने कहा की इस अभियान के तहत उनका लक्ष्य 5000 पत्र मुख्यमंत्री जी के नाम लिखवाकर माननीय मुख्यंमंत्री जी को भेजना है |
उन्होंने कहा की पुरे राष्ट्रिय राजमार्ग 19 पर बदरपुर बॉर्डर से लेकर कर कोशी बॉर्डर तक सभी जगह फ्लाईओवर बन चुके हैं तो बघोला गांव के फ्लाईओवर बनाने का कार्य सरकार ने अभी तक क्यों रोका हुआ है जबकि यह गांव राजमार्ग के सोनो तरफ बस्ता है, गांव का सरकारी स्कूल भी बिलकुल राजमार्ग पर ही स्थित है जिसमे काफी संख्या में छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं और उनको स्कूल आने जाने के लिए तेज गति से दौडते वाहनों के बीच से सड़क पर करनी पड़ती है | महिलों को भी अपने दैनिक कार्यों से व् खेतो के काम से बार बार सड़क पार करनी पड़ती है जिसमे कई बार हादसे का शिकार होना पड़ा है | उन्होंने कहा की हाल ही में हुयी कुछ बड़ी घटनाओं के कारन राजमार्ग प्रसाशन ने वंहा पर स्थित छोटे से कट को भी बंद कर दिया जिस से की अब फसल के काम के समय में किसानो को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड रहा है क्योंकि लोगों के पास अपने साधन ना होने के कारन भाड़े के साधन करने पड़ते हैं जोकि इस परेशानी के कारण मिल ही नहीं रहे हैं या फिर बहुत अधिक महंगे दामों मिल रहे हैं जिस से की छोटे छोटे व् गरीब किसानो के लिए काफी नुकसानदायक हो रहा है |
कौशल तातपुर ने कहा की देवली स्थित रेलवे अंडरपास की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है जोकि स्थानीय लोगों खासकर देवली, मांडकोल, ककड़ीपुर, बघोला सहित दर्जनों गांवो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है इस अंडर पास को पहले तो बनाने में ही 4 साल से ज्यादा का समय लग गया और बनकर तैयार भी हुआ तो किसी काम नहीं है क्योंकि इसमें हर वक़्त 5 फुट से भी ज्यादा पानी भरा होता है जिसमे से किसी भी प्रकार के वाहन का निकलना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन होता है | उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी से हमेसा से जनहित के मुद्दे उठती आयी है और इस बार भी इस मुद्दे को लेकर एक एक घर जाकर लोगों से हस्तक्षर की हुयी 5000चिठ्ठियां माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भेजेंगे | अगर फिर भी सुनवाई नहीं हुयी तो पार्टी इसके लिए बड़ा आंदोलन भी करेगी |
0 Comments