फरीदाबाद, 20/04/2022 : अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद द्वारा भारत रत्न, विधिवेता, समाज शास्त्री, समरसता के अग्रदूत बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 131वीं जयंती सेक्टर 12, स्तिथ जिला बार रूम में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोउल्लास से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दन्डाधिकारी मंगलेश कुमार चौबे, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला बार के प्रधान के. पी. तेवतिया, महासचिव संदीप पराशर, दीपू रावत रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कृपा राम अधिवक्ता ने किया। मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर भारतीय राजनीति में सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे उनका पूरा जीवन समानता एवं मानवता के लिए समर्पित था। डॉ. अंबेडकर सनातन परंपराओं के मील के पत्थर और सामाजिक न्याय के योद्धा थे। उन्होंने एक समान नागरिक संहिता लागू कराने, धारा 370 का हटाने एवं भारत को संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सदस्य बनाने हेतु अपना पूर्ण प्रयास किया।
मुख्य अतिथि मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने स्त्री समानता, श्रमिकों के उद्धार के लिए कई कानूनों का निर्माण किया और मसौदा कमेटी के चेयरमेन के नाते भारतीय संविधान की रचना में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14,15,17,18 एवं 142 को बड़े सरल ढंग से अधिवक्तागण को समझाया।
विशिष्ट अतिथि के. पी. तेवतिया प्रधान बार एसोशिएशन फरीदाबाद ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. साहब का विजन सभी अधिवक्ता बंधुओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
इस अवसर पर फरीदाबाद के वरिष्ठ अधिवक्तागण श्रीमान हमबीर भड़ाना, एम एस राकेश, डी पी सिंह को सामाजिक एवं विधिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम भव्य स्वरूप प्रदान करने एवं अधिवक्ताओं द्वारा अपनी सहभागिता से कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार प्रगट किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया। अधिवक्ता परिषद के संरक्षक गोपाल दत्त शर्मा एवं आत्म प्रकाश सेतिया ने इस अवसर पर अधिवक्ता गण क्रमश: राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राम शरण रोहतेला, राजेंद्र प्रसाद गौतम, रामबीर तंवर, राकेश सारन, संतराम शर्मा, बार एसोशिएशन के कोषाधयक्ष नीरज, सह सचिव आशीष अरोड़ा, आई. पी. आलोक, अधिवक्ता परिषद के उप प्रधान रोहित अरोड़ा, दीपक बक्षी, वीरेश डागर महिला प्रमुख, हरिराम मोहर, मनीष वर्मा, रतिराम, योगेश दत्त शर्मा, विकास शर्मा, शिव कुमार शर्मा, संगीता शर्मा, मधु, नेहा गौतम, मिनाक्षी आँचल, रेणु त्यागी, अमित कालड़ा, जगदीश भड़ाना, लेवांशि, कमल शर्मा, हेमलता कुशवाहा, के. एल. शर्मा, रंजिता पटेल, ज्योति स्वरूप, अशोक गौतम, ध्रुव कुमार, कुलदीप, नरेंद्र शर्मा आदि अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
0 Comments