फरीदाबाद 01मई, 2022:राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16-ए फरीदाबाद के इको क्लब एवं एनएसएस तथा लायंस क्लब फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में पेट्रोल एवं मिट्टी को बचाने के लिए सेक्टर 12 पार्क से 2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की 180 से अधिक छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया।
मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए प्राचार्या डॉ सुनिधि ने कहा कि आज भौतिक सुखों की दौड़ ने मनुष्य के सामने बहुत सी चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। जिसका प्रमुख कारण मनुष्य द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन है। उन्होंने छात्राओं को प्राकृतिक संसाधनों के सीमित उपयोग करने एवं आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
इको क्लब इंचार्ज मीनल सभरवाल ने बताया कि मैराथन का आयोजन लायंस क्लब फरीदाबाद के सहयोग से हुआ है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को प्राकृतिक संसाधनों को बचाने एवं समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से हुआ है। मैराथन को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया है। इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्य एवं महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments