फरीदाबाद, 19 मई, 2022: कांग्रेसी नेता आजाद भड़ाना ने समर्थको सहित वीरवार को जिला कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा। कांग्रेसी नेता आजाद भड़ाना ओबीसी डिपार्टमेंट के सचिव थे। आजाद भड़ाना जिला कार्यालय पर जिला महासचिव भीम यादव एवं जिला प्रवक्ता सुनील ग्रोवर राकेश भड़ाना ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा की आजाद भड़ाना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली एवं विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा हैं। आम आदमी पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान मिलता है। आम आदमी पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है। जिस प्रकार से पूरे हरियाणा में युवा, महिलाएं एवं सभी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे पार्टी को लगातार मजबूती मिल रही है। उन्होन कहा की सत्ताधारी भाजपा सरकार जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, इसलिए अब जनता ने नेक नियत वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है। आने वाले पंचायत एवं नगर-निगम चुनावों में पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि चुनकर आएंगे। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है, आज जनता त्राहिमाम कर रही है। महंगाई ने मध्यम एवं गरीब वर्ग की कमर तोडकऱ रख दी है। भाजपा केवल पूंजीपतियों के हक की बात करती है। उन्होने कहा की डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है और आने वाले निकाय चुनावों मेंं इसका परिणाम सबके सामने होगा। आज भारी संख्या में युवा साथ, महिलाएं एवं समाज के अन्य वर्गों के लोग पार्टी में रूचि दिखा रहे हैं। कांग्रेस एवं भाजपा की भ्रष्ट नीतियों से तंग आकर आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प नजर आ रही है। उन्होन कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व पार्षद प्रवेश मेहता, पूर्व एनआईटी विधानसभा के विधायक प्रत्याशी गुलशन बग्गा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा, मनीष भाटिया, मंजू गुप्ता, विक्रांत भाटी, दक्ष कसाना, चंचल तवर, सोनिया कटोरिया, विनोद भाटी, दीपक नागर, खैमी ठाकुर, सत्येन्द्र शर्मा, सिकंदर शर्मा, नरेन्द्र सरोहा एवं कृष्ण कांगड़ा सहीत कई नेता उपस्थित रहे।
0 Comments