Ticker

6/recent/ticker-posts

फरीदाबाद में सांप को लेकर है लोगों में देहशत, सांप के डसने से एक महीने में हुई 48 मौतें

फरीदाबाद में लगातार सांप का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि पिछले 1 महीने से लगातार सांप काटने का सिलसिला जिले में बढ़ता ही जा रहा है जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने से 21 सितंबर तक लगभग 48 लोगों की जान चली गई। 

और अभी तक लगभग 8171 मामले सामने आ गए। जानकारी के मुताबिक जिले में रोजाना 10 मरीज सांप काटने के वजह से अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। वही बीके अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लगातार मरीजों का तांता लगा रहता है।


 फरीदाबाद में सेक्टर 12 में कुछ दिनों पहले दो कोबरा सांप भी पकड़े गए थे जिसकी वजह से सेक्टर 12 के लोग दहशत में है मिली जानकारी के अनुसार फैजाबाद के गाजीपुर में भी सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । 

विशेषज्ञ के अनुसार व्यक्ति की मौत सांप काटने के बाद तब होती है जब वह घबरा जाता है जिसकी वजह से ह्रदय तेज धड़कने लगता है और रक्त संचार भी तेज हो जाता है। 

यदि किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है तो उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की वजह झाड़-फूंक के लिए ले जाया जाता है जिसकी वजह से व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। डॉक्टर ने बताया कि अब कितने ही जहरीले सांप क्यों ना हो इन सभी के लिए जहर उतारने के लिए एक इंजेक्शन लगा कर भी जान बचाई जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति को जिस स्थान पर किसी सांप ने काटा होगा वह प्रभावित अंग बांध दिया जा सकता है जिससे रक्त संचार बंद हो जाता है। बंद होने से नसों में ब्लॉकेज होती है जिससे नैक्रोसिस का खतरा बन जाता है शरीर के उस भाग में कोशिकाओं का खात्मा हो जाता है जिसे नैक्रोसिस कहा जाता है उस स्थिति में उस अंग को काट कर फेंक दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments