Ticker

6/recent/ticker-posts

तैरता दिखाई दिया पूरा फरीदाबाद शहर, बरसात ने खोली अधिकारियों की पोल

फरीदाबाद में कई जगह पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। मंगलवार को लगातार हो रही बारिश ने प्रशासन की सारी पोल खोल दी। 

फरीदाबाद का नेशनल हाईवे जो दिल्ली को आगरा से जोड़ता है पूरे दिन पानी से लबालब भरा रहा तमाम गाड़ियां खराब होती दिखाई दी ।

शहर के कई हिस्सों में लगातार जाम की समस्या बनी रहे। बाटा चौक से लेकर नीलम चौक तक और एस्कॉर्ट मुजेसर से लेकर संत सूरदास मेट्रो स्टेशन तक लगातार जाम की स्थिति बनी रही।

 इसके अलावा सेक्टर 55 सेक्टर 56 संजय कॉलोनी डबुआ कॉलोनी जैसे स्थानों पर सभी गलियों में पानी भरा रहा। लोग घरों में बंद रहे पूरे दिन।

Post a Comment

0 Comments