राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 फरीदाबाद में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद की माधव शाखा के साथ मिलकर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने की, जबकि अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद की शाखा के अध्यक्ष लोकेश गर्ग व मंजू यादव रहे
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत के अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ कुलदीप सिंह, बृजेश शर्मा दीपक वशिष्ठ, सोनिका सरोहा, रचना शर्मा तथा पंकज चावला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं 5 छात्रों जिनमें एनएमएमएस हरियाणा के टॉपर लोकेश सिंह, सांस्कृतिक गतिविधियों में उपलब्धि लाने वाले हरियाणवी नृत्य कलाकार सुमित कुमार, पिस्टल शूटर जिया विमल, दशवीं कक्षा में 97.4% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अवंशिका खुराना व अनुशासन के लिए पांचवीं की छात्रा दिव्यांशी पांचाल को सम्मानित किया गया।
उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र दीपक की भांति स्वयं जलकर समाज को प्रकाशित करता है।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कुलदीप सिंह ने डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक श्रेष्ठ शिक्षक की भूमिका निर्वहन की।
भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष लोकेश गर्ग ने परिषद द्वारा चलाए जा रहे आने को अनेकों सेवा के कार्यों की चर्चा करते हुए, अभी हाल ही में फरीदाबाद के सेक्टर 8 में बने, अनेकों सुविधाओं से सुसज्जित डॉक्टर सूरज प्रकाश अस्पताल की जानकारी दी। संस्कार उपाध्यक्ष मंजू यादव ने भारत को जानो तथा समूह गान प्रतियोगिता की जानकारी दी।
इस अवसर पर संबोधित करने वालों में प्राध्यापक नंदकिशोर, देशराज सिंह, प्रदीप भदोरिया, आशा केडिया, पुष्प लता गुप्ता आदि प्रमुख रूप से रहे।
0 Comments