अंजली शर्मा, फरीदाबाद : दिवाली पर जमकर की गई आतिशबाजी के कारण शहर का एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया। एक्यूआई का सामान्य स्तर 50 माना जाता है। इसके नीचे के एक्यूआई को अच्छी श्रेणी में माना जाता है, और इसके ऊपर के एक्यूआई सामान्य, खराब तथा बहुत खराब श्रेणी में माने जाते हैं। पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड के हिसाब से शहर का अक्टूबर महीने का एक्यूआई दिवाली से पहले 200 से अधिक की श्रेणी में दर्ज किया गया है, लेकिन दिवाली के एक दिन बाद अब लोगों के द्वारा जलाए गए पटाखों के कारण एक बार फिर एक्यूआई का स्तर 300 पार कर चुका है।
आमतौर पर दिवाली से कुछ दिन पहले शहर की हवा प्रदूषण के कारण काफी दूषित पाई जाती थी। दशहरे से शुरू होती प्रदूषण की स्थिति दिवाली आने तक बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच जाती थी, लेकिन इस साल दिवाली से पहले शहर का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। रविवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 200 दर्ज किया गया है, जो पिछले 8 सालों में सबसे कम है।
मंगलवार को शहर की हवा प्रदूषण के कारण काफी दूषित पाई गई । दिवाली के एक दिन बाद फरीदाबाद शहर का एक्यूआई सुबह 9:00 बजे 311 दर्ज किया गया। पिछले साल कि तुलना में देखा जाए तो शहर का एक्यूआई थोड़ी बेहतर स्थिति में है, परंतु एक्यूआई की श्रेणी के हिसाब अभी भी यह बहुत खराब श्रेणी में आता है।
आमतौर पर दिवाली पर चलाए जाने वाले पटाखों के कारण हवा की गुणवत्ता खराब होती है, लेकिन इस बार शहर वासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, हालांकि अभी भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि दिवाली पर अधिक आतिशबाजी हुई तो प्रदूषण का स्तर और अधिक बढ़ सकता है जिससे शहर वासियों को दिक्कत हो सकती है।
पिछले एक हफ्ते से हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण शहर का एक्यूआई 200 से अधिक दर्ज किया गया था लेकिन रविवार को धूप निकलने के साथ हवा चलने के कारण एक्यूआई का स्तर 200 दर्ज किया गया। इस साल अक्टूबर के महीने में एक्यूआई सबसे कम दर्ज किया गया है।
पिछले कुछ दिनों का एक्यूआई
तारीख एक्यूआई
23 अक्टूबर 200
22 अक्टूबर 280
21 अक्टूबर 312
20 अक्टूबर 296
0 Comments