विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा अधिकारियों अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा एवं कार्यकारी अभियंता अश्वनी गॉड को निर्देश देने के बावजूद कोई सुधार नहीं टाऊन पार्क सेक्टर-12 फरीदाबाद में रैनीवाल के अंडर ग्राउंड वाटर टैंक के लगातार ओवरफ्लो होने से पार्क में फैल रही है कीचड़, मच्छर एवं गंदगी
फीवा के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, कई बार शिकायत किए जाने और शिकायत का समाधान शीघ्र करवाए जाने का आश्वासन देने के बावजूद आज 17 अक्टूबर सोमवार को भी टाऊन पार्क सेक्टर-12 फरीदाबाद में रैनीवाल के अंडर ग्राउंड वाटर टैंक का पानी ओवरफ्लो होकर चारों ओर फैला हुआ है।
ऐसा पिछले कई महीनों से लगातार हो रहा है। जिसके कारण पार्क में लगभग 1 एकड़ के आसपास मछली तलाब बन गया है। उस पूरे क्षेत्र में कीचड़, काई, गंदगी व मच्छर हमेशा मौजूद रहते हैं।
क्या उद्यान एवं बागवानी विभाग के कर्मचारी, कनिष्ठ अभियंता, उपमंडल अभियंता अथवा कार्यकारी अभियंता इस ओर ध्यान देने की जहमत उठाने के लिए बाध्य नहीं है। इन्हें इतना भारी भरकम वेतन, सुविधाएं और संसाधन क्या अपनी मनमर्जी चलाने के लिए सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं।
इस पार्क में जहां जिले का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है। उसके नीचे चारों ओर गंदगी, धूल मिट्टी, कूड़ा इत्यादि जमा है। पार्क के अंदर और बाहर चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। कई बार इस विषय में शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है। सैकड़ों पेड़ सूख कर गिर चुके हैं और दर्जनों पेड़ों में दीमक लग चुकी है। वह कभी भी गिर जाएंगे। जिससे बहुत बड़ी जान-माल की हानि कभी भी हो सकती है।
इस विषय में भी कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों और उच्च अधिकारियों को भी बताया जा चुका है। विधायक नरेंद्र गुप्ता जी के संज्ञान में भी इस समस्या को लाते हुए समाधान करवाने हेतु निवेदन किया गया था। उनके द्वारा मौके पर ही अधिकारियों अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा एवं कार्यकारी अभियंता अश्वनी गॉड को निर्देश देने के बावजूद आज भी सुधार की कहीं कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि, पार्क में शहर की सभी बड़ी-बड़ी हस्तियां और उच्च अधिकारी स्वयं भी सुबह शाम सैर करने आते हैं। इसलिए इस विषय में उन्हें तुरंत स्वत: संज्ञान लेकर इस समस्या का समाधान यथाशीघ्र करवाने में सहयोग करना चाहिए।
0 Comments