फरीदाबाद 16 अक्टुबर,2022 : फरीदाबाद में लगातार हत्या के मामले देखे जा रहे हैं कहीं लोग शराब के नशे में हत्या कर रहे हैं तो कहीं लोगों के द्वारा किडनैप करके पैसे मांगे जा रहे हैं। यदि पैसे नहीं दिए जाते तो उनकी हत्या तक कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के धीरज नगर का आया है जहां 14 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी जाती हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
दरअसल आपको बता दें कि फरीदाबाद के धीरज नगर में एक 14 वर्षीय बच्चे को वीरवार को शाम के समय फोन आता है और बच्चे को बाहर कॉपी किताब के बहाने बुलाया जाता है और उसके बाद बच्चे को किडनैप कर लिया जाता है। उसके बाद परिजनों के लाख ढूंढने पर भी यह बच्चा नहीं मिला।
बच्चे के परिजनों ने लापता होने का एफ आई आर पल्ला थाना में दर्ज कराया। पुलिस द्वारा युवक को ढूंढने का कार्य शुरू कर दिया गया। परंतु बच्चे का कुछ पता नहीं चला। वहीं रविवार को पुलिस द्वारा परिजनों को यह सूचना दी जाती है कि बच्चे की मृत्यु हो गई है। परिजनों से जानकारी मिली है कि मृतक का नाम अभिषेक है जो 14 वर्ष का था और अभी पढ़ाई करता था।
परिजनों ने बताया कि अभिषेक के पास उसके किसी दोस्त का फोन आया और उसे कॉपी किताब के बहाने बाहर बुलाया गया और वहां से अभिषेक को किडनैप कर लिया। अभिषेक के परिजनों ने बताया कि किडनैप के बाद किडनैपर का फोन भी आया था जो कि 5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे ।
परिजनों ने किडनैप होने का एफआईआर पल्ला थाना में दर्ज करा दिया उसके बाद से पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और अभिषेक नाम के युवक को पुलिस ढूंढने में लग गई परंतु रविवार की सुबह पुलिस द्वारा यह सूचना दी गई कि अभिषेक की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है पुलिस द्वारा आगे कार्यवाही की जा रही है। परिजनों की मांग है कि अभिषेक के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए और अभिषेक को इंसाफ मिलना चाहिए।
0 Comments