Ticker

6/recent/ticker-posts

फरीदाबाद का यह जगह डूब चुका है सीवर के पानी में, तैरता दिखाई दे रहा है भ्रष्टाचार

फरीदाबाद में बहुत सी ऐसी सड़कें हैं और गाड़ियां हैं जिसमें सीवर का पानी भरा हुआ रहता है हमेशा सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है उनमें से ही एक जवाहर कॉलोनी है जो पानी से पूरी तरह भरी हुई है। 
जानकारी के लिए बता दें कि जवाहर कॉलोनी में तमाम गलियों की स्थिति बेहद दयनीय है। हर गली में कोई ना कोई समस्या देखने को मिल रही है। बता दें जवाहर कॉलोनी का मेन रोड जोकि डिस्पोजल को सोहना रोड से जोड़ता है इस सड़क से हजारों की संख्या में लोग रोजाना गुजरते हैं। 
परंतु अब उस सड़क पर जाना खतरे से खाली नहीं है। बता दें कल की स्थिति इतनी खराब है कि यदि कोई भी वाहन उस सड़क से गुजरता है तो सीवर में फसने का डर रहता है। यहां के स्थानीय निवासियों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह हालत कई महीनों से ऐसे ही है। हाल ही में तीन-चार दिन से हो रही लगातार बरसात के बाद स्थिति और भी खराब हो गई और सड़क का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। 
लोगों ने बताया कि प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत भी की है परंतु प्रशासन से कोई भी संतोषजनक आश्वासन नहीं दिया जा रहा। लोग प्रशासन के इस कार्य से संतुष्ट नहीं है। हाल ही में पंचायत चुनाव होने वाले हैं परंतु यदि यही स्थिति सड़कों की रही तो लोग किसे वोट देंगे और तमाम पार्षद विधायक किस आधार पर आम जनता से वोट मांगेंगे। 

Post a Comment

0 Comments