अंजली शर्मा, फरीदाबाद : 2 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शहर वासियों को सरकार द्वारा नए बस स्टैंड की सौगात प्राप्त होने जा रही है। एनआईटी स्थित बस स्टैंड का उद्घाटन कल, 28 अक्टूबर 2022 को होने वाला है।
हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा एनआईडी बस स्टैंड का 28 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनआईटी बस स्टैंड निजी भागीदारी से बनाया गया है, और इस बस स्टैंड के निर्माण कार्य में लगभग 130 करोड रुपए की लागत आई है।
.jpeg)
लोगों के लिए साफ पीने का पानी, शौचालय की सेवा, सामान रखने के लिए लॉकर रूम और जलपान की उचित सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा इस बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए एयरकंडीशंड गैलरी भी बनाई गई है।
यह बस स्टैंड फरीदाबाद में 4 एकड़ भूमि पर बनाया गया है और इस बस स्टैंड के नीचे बेसमेंट में 1000 गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है।
2019 में कोरोना महामारी आने के कारण 2020 से शुरू हुआ इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य लॉकडाउन की वजह से बंद रहा, साथ ही प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण भी बस अड्डे का निर्माण कार्य कुछ समय तक बंद रहा।
0 Comments