आज दिनांक 8 नवंबर 2022 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 5 में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मनीष चौधरी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट एवं गाइड के स्टैंडर्ड जजिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।
उदघाटक ससतेंद्र सोरोत ने सभी प्रशिक्षुओं को कहा कि कैंप में वे सभी अनुशासित रहते हुए स्काउट एवं गाइड के उद्देश्यों को समझ कर एक अच्छे इंसान बनेंगे। एक स्काउट से अनुशासन, सहयोग भावना, मितव्यता, मृदुभाषी, मितभाषी, पर्यावरण प्रेम, सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने की अपेक्षा की जाती है।
लीडर ऑफ कोर्स एवं डिओसी सरोज बाला ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैंप के दौरान स्काउट एवं गाइड को प्राथमिक सहायता, टेंट लगाना, बिना बर्तन के भोजन तैयार करना जैसी एक विद्या का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्काउट एवं गाइड को घर से बाहर सुरक्षित कैसे रह जाए के बारे में बताया जाएगा। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए जायेंगे।
कैंप के दौरान डी टी सी मनीराम कौशल, देशराज, डी ओसी स्काउट रणजीत, सुनीता गिल, राजेश रानी, तिलक राज, सोनिया कैंप के दौरान प्रशिक्षक की भूमिका निभाएंगे। कैंप में रोवर रेंजर ने पूरी व्यवस्था संभालेंगे। इनमें विनीत, सत्यवान, अमन, शीला, नेहा, चमन ने भोजन से लेकर सभी व्यवस्था में अपना सहयोग देंगे।
0 Comments