Ticker

6/recent/ticker-posts

क्यों छुपाया जा रहा है मौत का आंकड़ा, विधानसभा में MLA ने उठाया सवाल

फरीदाबाद 29 दिसंबर, 2022  - फरीदाबाद में कच्ची सडकें, गलियों तथा खुले नालों के कारण लगातार मृत्यु के आंकडे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं फरीदाबाद के एनआइटी विधायक नीरज शर्मा ने भी शीतकालीन सत्र में एयरफोर्स रोड़ पर खुले नाले में गिरने से बढ़ते मौत के मामलों को भी गिना दिया। इन खुले मैनहोल तथा नाले में गिरने से सात सालों में 50 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई। सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बताया की इन ख्ुाले नालों तथा मैनहोल में अब तक 51 लोगों की गिरने से मौत हुई हैं वहीं विधायक नीरज शर्मा ने इस पर सवाल उठाया की फरीदाबाद के क्यूआरजी अस्पताल के सेफ्टी टैंक की जहरीली गैस से चार लोगों की मोैत का आंकड़ा सरकार ने अपने इन आंकडों में शामिल क्यों नही किया?

जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में आय दिन कच्ची सड़कोें तथा गलियों को लेकर लोग प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं परंतू उसके बाद भी शहर की स्थिती बेहद खराब है। लोगों द्वारा बताया गया कि नगर निगम से कई बार शिकायत भी की गई परंतू कोई भी सुनवाई नही होती। 

दरअसल इन मौतों का कारण यह भी हो सकता है कि प्रशासन द्वारा गली के नुक्कडो़ं पर तथा जिन रास्तों की स्थिती खराब है वहां हाई मास्क लाइट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नही लगाई गई। इस मुद्दे को भी एनआइटी विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में रखा। फरीदाबाद में बहुत से ऐसे जगह हैं जहां पर विकास देखने को भी नही मिल रहा है। लोग भी प्रशासन से गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं।


Post a Comment

0 Comments