Ticker

6/recent/ticker-posts

अब वाहन चालकों का इंतजार हुआ खत्म, फरीदाबाद में बनाया जा रहा है 8 लेन का एक्स्प्रेस वे

 

फरीदाबाद, अंजली शर्मा : आखिरकार काफी लंबे समय के बाद लोगों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से केवल 2 घंटे में गुरुग्राम से जयपुर की दूरी को आसानी से तय करने का फायदा मिलेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि सोहना से दौसा तक (करीब 276 किलोमीटर) इसी का उद्घाटन अब 4 की बजाय 12 फरवरी को होगा। हालांकि इसके उद्घाटन स्थल को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एमएचएआई) की ओर से साधन नहीं की गई है।

4 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वाहन चालक इस आठ लेन चौड़े एक्सप्रेसवे का फायदा उठा सकेंगे। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का काम 8 मार्च 2019 को शुरू किया गया था लेकिन कई कारणों की वजह से इसका काम टलता गया और आखिरकार अब 4 साल के लंबे इंतजार के बाद इस एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हुआ। 

यह अनुमान लगाया गया है कि 2024 तक इस एक्सप्रेस-वे का पूर्ण निर्माण हो जाएगा। इसका निर्माण पूरा होने के बाद यह वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जयपुर, अजमेर, किशनगढ़ ,कोटा, उदयपुर चित्तौड़गढ़, भोपाल, उज्जैन अहमदाबाद, इंदौर ,सूरत और बड़ोदरा जैसे बड़े वित्तीय केंद्रों को एक दूसरे के साथ सीधा जोड़ेगा। साथ ही यह देश का एक ऐसा पहला एक्सप्रेसवे होगा जो पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को सीधे जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस वे पहले गुरुग्राम के सोहना से मुंबई के विरार तक बनना था लेकिन जरूरत को देखते हुए इसे बाद में दिल्ली से मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट तक बढ़ाया गया।

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली एनसीआर के लिए एक वरदान के जैसा है क्योंकि दिल्ली सहित एनसीआर का प्रत्येक शहर इससे सीधे जुड़ेगा। कुंडली-गाजियाबाद- पलवल से कुंडली- मानेसर पलवल के जरिए इस एक्सप्रेस-वे से एनसीआर की कनेक्टिविटी आसान होगी।

Post a Comment

0 Comments