बीके चौक से नीलम पुल तक जाने के लिए रोज लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह आम बात है कि लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अधिकारियों ने बुधवार को शहर को जाम मुक्त बनाने पर चर्चा की। बीके चौक से नीलम पुल तक के जाम को दूर करने के लिए फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, रेड लाइट और नाले की दूसरी जगह को स्थानांतरित करने का निर्देश एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल के द्वारा दिया गया है ।
साथ ही यू-टर्न को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है ।इसी प्रकार इस परेशानी से लोगों को मुक्त करने के लिए और भी कई तरीके की योजनाएं तैयार की गई है- जैसे बीके चौक के पास रेड लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है और साथ ही नीलम से बीके चौक की तरफ जाने वाले कट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि ट्रेफिक फ्लो को एक तरफ रखा जा सके। इसके अलावा नीलम पुल को एक तरफ से तोड़ने, एलिवेटेड रोड, अंडरपास सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
एमएफडीए की ओर से कराए गए एक सर्वे में बीके से नीलम जाने वाले इस रोड पर जाम लगने कोई एक कारण नहीं है लेकिन और भी कई अन्य कारण है जैसे यहां से रोजाना सुबह से शाम करीब 600 साइकल गुजरती है और साथ ही पैदल चलने वाले लोग भी मुख्य रोड पर चलते हैं जिसके कारण अधिक जाम लग जाता है। इसके अलावा इस रोड पर वाहनों का 10 गुना दबाव है। यह सर्वे एमएफडीए के द्वारा नीलम से बीके चौक तक की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद से कराया गया है।
0 Comments