अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा 11 फरवरी दिन शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 55 फरीदाबाद के एचएसवीपी द्वारा धार्मिक भवन हेतु आवंटित भूखंड स्थल पर जन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ बुजुर्ग जनों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य रक्षण हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं औषधि वितरण आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है।
केवल 50 वर्ष से 80 वर्ष तक के वरिष्ठ जनों को यह सुविधाएं दी जाएंगी। निम्नलिखित बीमारियों की जांच के लिए विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे 1.मधुमेह 2.शुगर 3.उच्च रक्तचाप बीपी 4.मानसिक तनाव एवं अनिद्रा 5.सिर दर्द 6.स्मृतिक्षय 7.हृदय रोग 8.अर्जीण एवं अम्लपित्त 9.संधि रोग/कमर एवं जोड़ों के रोग 10.अस्थमा एवं 11.मोतियाबिंद की निशुल्क जांच के बाद सभी प्रकार की दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी।
आप सभी से भी अनुरोध है कि, इस शिविर में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
धन्यवाद सहित निवेदक स० गुरमीत
सिंह देओल महासचिव फीवा
0 Comments