Ticker

6/recent/ticker-posts

फरीदाबाद में इस गैंग से हो जायें सावधान, कहीं आपको ना बना ले अपना अगला शिकार

फरीदाबाद में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में साइबर थाना एनआईटी ने 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी लोगों को अपना शिकार बनाते थे और क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके अलावा जानकारी मिली है कि हरियाणा राज्य के अलावा भारत के और भी कई राज्यों में करीब 1200 मामले दर्ज किए गए हैं.

 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब जांच की गई तो उनके पास से करीब 1.20 लाख रुपये और चार मोबाइल मिले, जिन्हें बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी बजाज फिसुर्वे कंपनी का क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड करवाते थे, जिसके जरिए लूटपाट करते थे।

साइबर थाना एनआईटी के प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक फरवरी को बग्गा, चेतन, सौरव, विक्रम सिंह, अभिषेक और शिवम नाम के 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दरअसल, पीड़ित अली हसन ने तहरीर दी थी. 

पुलिस में शिकायत की और बताया कि उसके साथ 1.49 लाख रुपये की ठगी हुई है। शिकायत दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी दिल्ली में पकड़े गए। जानकारी के मुताबिक आरोपी फोन के जरिए लोगों की जानकारी जुटाता था और लोगों से ठगी करता था। 

क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठग बजाज फिशर्वे कंपनी का कर्मचारी बनकर एपीके फाइल डाउनलोड करते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments