Ticker

6/recent/ticker-posts

फरीदाबाद मे पूर्व छात्रों ने मनाया होली का पर्व, राजकीय विद्यालय में आई रौनक

फरीदाबाद :  राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55, फरीदाबाद में पूर्व छात्रों के साथ "होली मिलन समारोह" का आयोजन व पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया। उत्सव को उमंग से भरपूर बनाने के लिए पूर्व छात्रों द्वारा डीजे, गुलाल और फूलों की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में पिछले 4 सत्रों के लगभग 120 छात्रः छात्राओं ने भाग लियाl

विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने सभी पूर्व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कैसे सभी अपने सदप्रयासों व सदइच्छा से अपने जीवन में इन रंगो को भर सकते है। उन्होंने हरियाणा ही नहीं देश भर में इस विद्यालय की ख्याति में सभी छात्र- छात्राओं के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें विद्यालय के राजदूत की संज्ञा दी! श्री सौरोत ने कहा कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र देशभर के एम्स, आईआईटी, एसआरसीसी जैसे अनेकों प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययनरत रहते हुए, वहां पर इस विद्यालय का नाम बहुत गर्व से लेते हैं I 


तत्पश्चात् कॉमर्स के प्राध्यापक देशराज द्वारा सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी गई और सभी को उनकी लक्ष्य प्राप्ति का रास्ता बताया।

गणित के प्राध्यापक दीपक वशिष्ठ ने पूर्व छात्रों से गुरुदक्षिणा में विद्यालय के लिए संसाधन जुटाने एवं सकारात्मक प्रचार की अपेक्षा की। विद्यालय की डाक्यूमेंट्री बनाने में तकनीकी सहयोग देने के लिये पूर्व छात्रों गोविंद तथा शिवम अग्रवाल को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया I

 कार्यक्रम केवल गुलाल और फूलों से संपन्न किया गया किसी भी प्रकार के बनावटी और पक्के रंग नहीं इस्तेमाल किए गए। इसके बाद सभी पूर्व छात्रों ने अपना परिचय दिया और अपने जीवन का लक्ष्य और अनुभव सांझा किया। कार्यक्रम में मंच संचालन नितिन शर्मा ने किया। 

इसके बाद सोनाली, अर्पित, और पंकज उपाध्याय ने कार्यक्रम की शान को और बढ़ाने के लिए कविता और गीत सुनाए। कार्यक्रम की श्रंखला को बढ़ाते हुए पूर्व छात्रों द्वारा बिताए गए कुछ सुनहरे पलों को एक वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। 


कार्यक्रम के अंत में सर्वसम्मति से "पूर्व छात्र परिषद" का गठन किया गया जिसमें सौरभ को अध्यक्ष , अर्पित, अंकिता और हिमांशी को उपाध्यक्ष , शिवम को महासचिव , पंकज उपाध्याय, सुमित और ज्योतिष को मीडिया, सलोनी गुसाईं को ऑडिटर और नेमी जैन को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। इसके अतिरिक्त नितिन शर्मा, अनमोल, कुलदीप, शाक्षी, गोल्डी भास्कर, विनय, खुशी, तमन्ना और देवा को इस कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।

Post a Comment

0 Comments