Ticker

6/recent/ticker-posts

लेजरवेली पार्क की बदलेगी सूरत, 4 करोड़ से ज़्यादा रूपये की लागत तय

फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली डबुआ कालोनी सेक्टर-50 स्थित लेजर वैली पार्क में सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसो. ने भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ आयुर्वेदा के समक्ष एवं अनुभवी डाक्टरों ने बुजुर्गाे के स्वास्थ्य की जांच की। 

शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जरूरतमंद एवं गरीबों लोगों के लिए किसी वरदान से कमतर नहीं है, जो लोग साधनों के अभाव में अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा सकते, ऐसे शिविरों में वह अपनी जांच करवा सकते है। 

भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि तिगांव में आयोजित मुख्यमंत्री की जनविकास रैली में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए 35 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा था, जिस पर काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में लेजरवैली पार्क के विकास के लिए करीब साढ़े चार करोड़ की राशि मंजूर हो चुकी है और जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। 

इस मौके पर गजेंद्र पाल पार्षद, वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर सिंह भड़ाना, समाजसेवी मामचंद प्रधान, भाजयुमो के जिला महामंत्री आदेश यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह नांदल, डॉक्टर डी एस नांदल, डॉक्टर मदनपाल रावत, धारा सिंह नांदल, वीरभद्र नाथ, राजोरा प्रधान, गोपाल शर्मा प्रधान, वीरेंद्र कथुरिया, आर एस रावत, सुरेंद्र सचदेवा, डॉक्टर एम पी रावत, डॉक्टर साक्षी, डॉक्टर प्रतिमा, डॉक्टर शिवानी बंसल, देवी सिंह, सुभाष, प्रेमहंस, हरिचंद सचदेवा, डब्बू, रविंद्र कुमार, डॉक्टर स्टॉफ, संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments