Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ उद्घाटन, छात्रों में दिखा उत्साह

फरीदाबाद : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ में फरीदाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी  मनोज मित्तल ने  राज्य स्तरीय सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी, बल्लभगढ़ महेंद्र सिंह ने की।

जिला समन्वयक डाॅ रामचंद्र ने बताया कि शिविर में जिला गुरुग्राम,फरीदाबाद, नूँह एवं पलवल के 100 बालक स्वयं सेवक व 100 बालिका स्वयं सेविकाएं एवं लगभग 15 एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सात दिवसीय आवासीय शिविर मेॅ भाग ले रहे हैं। 

शिविर को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों के आयोजन से विद्यार्थियों में न केवल राष्ट्रीय भावना विकसित होती है बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता,सहनशीलता,सेवा भाव और सामाजिक समरसता के गुणों का विकास होता है।  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य  अशोक कुमार त्यागी ने सभी अतिथियों का शिविर में पधारने पर स्वागत किया|

 शिविर को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के प्राचार्य  सतेन्द्र सौरोत ने कहा कि एनएसएस शिविरों में भाग लेने से विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति सेवा भावना, श्रम के प्रति श्रद्धा, सामूहिकता, प्रबंधन तथा दूसरों के लिए कार्य करने की प्रेरणा विकसित होती है।  

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतीर के प्राचार्य एवं जिला पलवल के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं स्वयं विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत स्वयं सेवक रहा हूंँ और मुझे एनएसएस के कार्यक्रमों में शामिल होने पर अत्यंत गर्व की अनुभूति होती है | इस अवसर पर जिला नूँह मेवात के जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने अपने सम्बोधन में  कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मोटो 'नॉट मी बट यू' ही अपने आप में मानव सेवा व राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा सतीश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों से हमारे विद्यार्थियों में सहनशीलता, नेतृत्व क्षमता, और दूसरों के लिए कार्य करने की भावना का विकास होता है| कार्यक्रम के समापन पर जिला फरीदाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ रामचंद्र  ने शिविर में पधारने पर सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में  मंच संचालन कला अध्यापक  देवेंद्र कुमार ने बहुत ही शानदार ढंग से किया| इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों अशोक कुमार,  प्रसादी लाल, राम प्रताप, श्रीपाल, सीमा भड़ाणा, शिवानी चावला, सविता बेनीवाल, ऋचा परमार, दिव्या क्वातरा सहित जिला  गुरुग्राम से  कार्यक्रम अधिकारी  विजयलक्ष्मी और  जगदीश यादव तथा जिला नूँह से मोनिका साहू व  रीना भारद्वाज व जिला शिक्षा  अधिकारी कार्यालय फरीदाबाद से प्रवीण सहित अनेक प्राध्यापक, अध्यापक व सैंकड़ों   स्वयंसेवक उपस्थित रहे|

Post a Comment

0 Comments