फरीदाबाद में बरसात के चलते लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। भीषण गर्मी केे चलते पारा 32 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं बरसात के बाद यह घटकर 28 डिग्री हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को भी बरसात हो सकती है और लोगों को गर्मी से निजात मिल सकता है। आज हुए इस बरसात में लोग नहा कर इसका आनंद लेते हुए नजर आए ।
यदि बात करें सड़कों की तो एक बार फिर फरीदाबाद की सड़कें बरसात के बाद पानी से लबालब भरी हुई नज़र आई। फरीदाबाद के तमाम इलाके जलमग्न नज़र आऐ। फरीदाबाद के एनआईटी 1,2,3, ओल्ड अंडरपास, सैक्टर-16 ए, सैक्टर-55, बल्लभगढ़, संजय कालोनी, जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी, प्रतापगढ़, समयपुर, राजीव कालोनी, सैक्टर-25 इसके अलावा बहुत से ऐसे स्थान हैं जहां सड़कों पर केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। डबुआ कॉलोनी की सड़कों पर तो कुछ लोग आने जाने के लिए नाव बनाकर उस पर तैरते नजर आए।
फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी कहा जाता है जिसका जिले के लोग मजाक भी बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस जिले में आज भी मामूली बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब जाती हैं और कुछ कॉलोनी में सीवर खुले हुए हों तो उस जिले को स्मार्ट सिटी कैसे कहा जा सकता है।
0 Comments