Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 में हुआ दिवाली मेले का आयोजन

फरीदाबाद  : राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 में दिवाली मेले का आयोजन किया गया। दिवाली मेले का उद्घाटन स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन कश्मीरी लाल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने की।

इस अवसर पर कश्मीरी लाल ने कहा कि आज स्वावलंबी भारत अभियान देश में गति पकड़ चुका है। अब देश भर में छोटे व्यवसाईयों और स्थानीय उत्पादों के प्रति लोगों में लगाव और जागरूकता की वृद्धि हुई है। आज के समय लाखों युवक युवतियां नौकरी ढूंढने के स्थान पर अपने व्यवसाय करने व नए उत्पाद तैयार करने में अपनी समय और ऊर्जा लगा रहे हैं।  

प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने बताया कि इस विद्यालय में प्रतिवर्ष दिवाली मेला लगाया जाता है जिसमें थीम होता है - पढ़ाई के साथ कमाई (Earn while learn)। बच्चों में नए-नए आइडिया के साथ अपना व्यवसाय खड़ा करने का य़ह एक छोटा प्रयोग होता है और जब वह इस प्रयोग के माध्यम से कुछ कमाते हैं तो उनके अंदर अपने दम पर कमाने का आत्मविश्वास जागृत होता है।

कार्यक्रम के संयोजक ज्योति सौरोत, अरविन्द अग्रवाल तथा  रिन्कू कर्दम ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने कमाने के अपने अपने आईडिया के साथ 37 स्टॉल लगाए!  जिनमे फूड कोर्ट, हॉरर शो, खेल, सेल्फी पॉइन्ट, म्यूजिक शो आदि प्रमुख रूप से रहे। कुल  31500 रुपये का व्यापार हुआ। 

जिसमें 12वीं के संदीप ₹2610 की कमाई के साथ प्रथम, अनुराग ₹2200 के साथ द्वितीय स्थान पर, स्वाति ₹2100 की कमाई के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

Post a Comment

0 Comments