Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर 55 के छात्रों का जलवा

फरीदाबाद : पुलिस लाइन फरीदाबाद स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में जिला यातायात पुलिस द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में सेक्टर 55 स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल के छात्रों ने अपना परचम लहराते हुए कई नामी गिरामी निजी विद्यालयों को पछाड़ कर शिव नादर पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला यातायात पुलिस द्वारा आयोजित इस प्रश्नोत्तरी में विद्यालय के छात्रों ने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है कक्षा 12वीं के छात्र कमल कुमार,कक्षा 9वीं के छात्र श्रेष्ठ राज तथा रितिक शर्मा ने इस प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया तथा इन छात्रों को तैयारी करने में विद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ता रिंकू कर्दम तथा रसायन शास्त्र प्रवक्ता ज्योति सौरोत ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार सौरोत ने विजेता छात्रों को बधाई दी तथा उनके अध्यापकों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।

Post a Comment

0 Comments