विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर में शानदार परिणाम आने पर सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके साथ मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
इसी प्रकार दसवीं कक्षा में 79 बच्चे बैठे तथा सभी उत्तीर्ण रहे और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जबकि विभिन्न विषयों में 80% या अधिक अंक लेकर 158 विशिष्ट योग्यताएं प्राप्त कीं।
दसवीं कक्षा में लक्ष्यराज 96% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहे जबकि लोकेश सिंह 95% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे तथा हर्षित कुमार शुक्ला 94.6% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि कॉमर्स संकाय की छात्रा नंदिनी ने कुल 500 अंको में से 485 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि हर्षिता गौड वाणिज्य व हिमांसु कला संकाय ने 473 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया व प्रतिभा विज्ञान संकाय में 472 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत के अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ कुलदीप सिंह, बृजेश कुमार, पंकज गर्ग, सिकंदर सिंह, बबीता कुमारी, ज्योति सौरोत, अरविंद अग्रवाल, मनीष कुमार, वसीम अहमद, विजेंद्र सिंह, सोनिका सरोहा आदि ने सभी मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षता अंजू कुमारी, उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह, सदस्य तेजपाल लोहिया तथा परामर्श समिति के सदस्य सरदार गुरमीत सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह चानी व सतवीर शर्मा ने विद्यालय के सभी अध्यापकों में छात्र-छात्राओं को अच्छा परिणाम लाने पर बधाई दी।
Provide the details as below :
12 Commerce
1st.Nandini 97 %
2nd. Harshita 94.6%
3rd. Nikhil 90.2%
12 Science
1st Pratibha 472. 94.4%
2nd kamal Yadav. 466. 93.2%
3rd Bhavika 464. 92.8%
12 Arts
Himanshu 473=94.5℅
Kashish 470=94
Minesh 455=91
10th
1. Lakshraj 480=96%
2.Lokesh 475=95 %
3. Harshit K. Shukla 473=94.6%
0 Comments