इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजसिंह नंबरदार, चौधरी सुभाष, कमल सिंह , राकेश कुमार सारण वकील , नानक चंद , ओमवीर पत्रकार और जाटव चोपाल संस्था के भाई नैम चंद प्रधान, भाई ललित, भाई मोहित , भाई राजकुमार, भाई सुनील कुमार , भाई योगेश, दीपक , अमित , विशाल , अमित, नरेश, मनीष , अभिषेक , रमेश बिष्ट , भूपेंद्र, रामगोपाल , मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में यशवीर डागर ने सभी को आश्वासन दिलाया की अगर आप मुझे एक सेवा का मोका देंगे तो मैं इस विधानसभा को कुछ पैसे में बिकाऊ, दलबदलु, और भ्रष्ट लोगो से विधानसभा को बचाएंगे और आए सभी लोगो ने भी यशवीर डागर को पूरा आशिर्वाद दिया और बोले हम आपको पूरी ताकत के साथ आपको विधायक बनाकर चंडीगढ़ तक पहुंचाएंगे।
0 Comments