फरीदाबाद : स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन द्वारा आयोजित 6 दिवसीय पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में कुमारी राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी जिया विमल के द्वितीय स्थान व 2 वर्ष की ₹2 लाख की सौजन्य राशि के अतिरिक्त ₹10000 का नकद पुरस्कार जीतने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत द्वारा अभिनंदन किया गया।
अर्जुन अवॉर्डी सतेन्द्र कुमार व भारतीय निशानेबाजी टीम के पूर्व कोच जीडी शर्मा द्वारा यह आयोजन फरीदाबाद के सेक्टर 56 में निशानेबाजी के अनुसंधान एवं विकास केंद्र सिरोही विद्यालय में आयोजित किया गया।
विद्यालय में गृह विज्ञान की अध्यापिका व जिया विमल की मां मीरा गौतम ने जानकारी दी कि यह प्रतिस्पर्धा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिया विमल ने 10 मीटर युवति वर्ग में बहुत ही धैर्य के साथ अपने प्रतिस्पर्धीयोऺ को परास्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत के अतिरिक्त वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मधु लता, ज्योति सौरोत, मीरा गौतम,वंदना, दर्शन लता, देशराज सिंह, सिकंदर सिंह, विजेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, मनोज शर्मा आदि ने 11वीं की छात्रा जिया विमल को बधाई दी।
0 Comments